राष्ट्रीय

कोरोनाः केजरीवाल के बयान पर सिंगापुर के राजदूत बोले- हमारे यहां कोई नया स्ट्रेन नहीं मिला

केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में केंद्रीय शहरी विकास और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार का पक्ष रखा. फाइल फोटो

केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में केंद्रीय शहरी विकास और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार का पक्ष रखा. फाइल फोटो

Singapore health ministry counters Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि सिंगापुर के साथ समस्त हवाई सेवाओं को तत्काल रद्द किया जाए.

नई दिल्ली. सिंगापुर में कोरोना का नया स्ट्रेन पाए जाने संबंधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावों को नई दिल्ली स्थित सिंगापुर दूतावास ने ट्वीट कर खारिज किया है. दूतावास ने अपने जवाब में सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान भी नत्थी किया है, जिसमें नए स्ट्रेन संबंधी खबरों को खारिज किया गया है. सिंगापुर के दूतावास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, “इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का नया स्ट्रेन मिला है. सिंगापुर में फाइलोजेनेटिक टेस्ट में मिला B.1.617.2 वैरिएंट बच्चों सहित कोविड के ज्यादातर मामलों में प्रबल है.” इससे पहले केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि सिंगापुर के साथ समस्त हवाई सेवाओं को तत्काल रद्द किया जाए क्योंकि वहां सामने आया कोरोना वायरस का एक नया स्वरूप बच्चों के लिए ‘‘बहुत खतरनाक’’ बताया जा रहा है. केजरीवाल ने ट्वीट में आशंका जताई कि वायरस का यह नया स्वरूप तीसरी लहर के रूप में भारत में दस्तक दे सकता है. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. भारत में यह तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों. बच्चों के लिए भी टीके के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.’’ ऐसा प्रतीत होता है कि केजरीवाल ने मीडिया की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए यह ट्वीट किया. रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया था कि सिंगापुर के बच्चों को वायरस के जिस स्वरूप का खतरा सामने आया है, वह सबसे पहले भारत में पाया गया था. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने इस मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा, ‘‘हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं.’’ हरदीप सिंह पुरी ने दिया केजरीवाल को जवाबकेजरीवाल के ट्वीट के जवाब में केंद्रीय शहरी विकास और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार का पक्ष रखा. पुरी ने लिखा, “केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है. बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहाँ फँसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं. ये हमारे अपने ही लोग हैं. फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है. सभी सावधानियाँ बरती जा रही हैं.” इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली को कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए. दिल्ली में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 4,482 मामले सामने आए और 265 और रोगियों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत है. दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 4,524 मामले सामने आए थे और 340 रोगियों की मौत हुई थी. सोमवार को संक्रमण की दर 8.42 प्रतिशत थी.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button